चंपावत: नवांगतुक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने संभाला जिलाधिकारी चम्पावत का पदभार,23 वें जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा शुक्रवार को जनपद चंपावत के 23 वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। नवांगतुक जिलाधिकारी नवनीत पांडे 2015 के
आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कई जिलों में उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य पदों एवं शासन में सेवाए दी हैं।

वह शासन में अपर सचिव शहरी विकास, अपर सचिव मुख्यमंत्री, निदेशक शहरी विकास सहित अन्य पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।नवागंतुक जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी चंपावत के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कोषागार द्वितालक का निरीक्षण किया। कोषागार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त पंजिकाओं स्टांप, निर्वाचन संबंधी विभिन्न सामग्री आवश्यक दस्तावेजों का सूची के साथ मिलान व निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे का स्वागत करते अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों से जनपद के विकास कार्यों आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों पंच प्रण प्रतिज्ञा, वृक्षा रोपण, हर घर झंडा आदि कार्यक्रमों की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी से ली तथा उन्होंने विभिन्न जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों आदि से इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपना सहयोग देने की अपील की ।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत ने बताया कि जनपद के सभी 313 ग्राम पंचायतों सहित कुल 367 गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और प्रत्येक गांव से कलश में मिट्टी एकत्रित कर विकासखंड मुख्यालय फिर जनपद मुख्यालय लाई जाएगी फिर उसे एकत्रित कर एक कलश में मिट्टी को दिल्ली पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन सहभागिता के साथ संपन्न कराया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक गांव में अमृत वाटिका बनाने के साथ ही वीर शहीदों, सपूतों के सिलापट भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफल संचालन हेतु जनपद स्तर पर जिला विकास अधिकारी को तथा ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित ग्राम प्रधान को नोडल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर पटल सहायकों से आवश्यक जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। इससे पूर्व जनपद आगमन पर जिलाधिकारी को कलक्ट्रेट में पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों
ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केएस बृजवाल, उप जिलाधिकारी सदर रिंकु बिष्ट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों,कार्मिकों द्वारा नवांगतुक जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यक्तियों की भी समस्याएं सुनी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

जिला कार्यालय एवं कोषागार निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडे,गीता गौतम, डीडीएमओ मनोज पांडेय सहित जिला कार्यालय के विभिन्न पटल प्रभारी व सहायक आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व नवागंतुक जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-09 का टनकपुर से चंपावत तक स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। तथा साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न संवेदनशील स्थलों व जहा जहा पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है उनके निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय पंहुचकर प्रसिद्ध गौरल देवता,गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले के सुख शांति एवं विकास की कॉमना की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles