चंपावत: जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का जिला जज कहकशा खान ने हरेला पर्व पर किया रोपण,पौध लगाने एवं पौध को संरक्षित करने की आमजन से करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत कहकशा खान के नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर परिसर में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को पौध लगाने एवं पौध को संरक्षित करने हेतु संदेश देने के साथ ही जिला जज द्वारा लोगों को इस सम्बंध में अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

इस अवसर पर जिला जज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चम्पावत अरूण वोहरा, सीनियर जज शिवानी पसबोला समेत सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ जिला बार संघ के अधिवक्तागण व कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों माल्टा, सेब, तेजपात आदि के पौधों का रोपण किया गया और पौधों के उचित देखभाल हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये गए तथा सभी जनपद वासियों से अपील की कि सभी इस पर्व को विशेष मानते हुए कम से कम एक पौध अवश्य रोपित करें और उसका संरक्षण करें।

जिला जज द्वारा हरेला पर्व की बधाई देते हुए उपस्थित लोगों तथा अन्य लोगों से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्रों में भी पौधारोपण करें तथा लगाए पौधों की उचित देखभाल करें।इस अवसर पर सीनियर सिविल जज चम्पावत श्री हेमन्त सिंह राणा हमके साथ-साथ जिला बार संघ के अध्यक्ष, रामसिंह विष्ट, जिला बार संघ के अधिवक्ता गण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles