चंपावत जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने ली जिला योजना की बैठक,42करोड़ 82लाख के परिब्यय को विकास कार्य हेतु किया गया अनुमोदित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- बुधवार को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में काबीना मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण एवम जनपद चंपावत की प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या की अध्यक्षता में आयोजित जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन हुआ।जिला योजना चंपावत की वर्ष 2022-23 की बैठक में कुल 42 करोड़ 82 लाख की जिला योजना के परिब्यय को अनुमोदित किया गया।

बैठक में विभागवार वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्तावित परिब्यय की समीक्षा करते हुए जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। लक्ष्य यह रखना होगा कि प्रस्तावित योजना 2 वर्ष में पूर्ण हो जाय। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि जो योजनाएं पुरानी है और उनमें अवशेष कार्य रह गया है उन्हें समय से पूर्ण करें ताकि इन योजनाओं का लाभ जनता को यथासमय मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन उपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जनपद चंपावत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पेयजल, सड़कों आदि के विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी योजनाओं की पूर्ण जानकारी हो और योजनाओं से लाभान्वित हो।
जनपद हेतु अनुमोदित रुपये 42 करोड़ 82 लाख में से मुख्यतः लोक निर्माण विभाग का 784.00 लाख, जल संस्थान 359.00, उद्यान 304.50, पंचायतीराज 279.50, नलकूप 233.10, चिकित्सा एवम स्वास्थ्य 296.90, माध्यमिक शिक्षा 174.00, प्राथमिक शिक्षा 178.00 लाख की धनराशि अनुमोदित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित

इस दौरान लघु उद्योग को विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को कौशल विकास आदि का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को स्कूलों में सफाई का विशेष ध्यान देने के साथ ही शौचालय के निर्माण, सुधारीकरण एवम सफाई को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने माननीय मंत्री का स्वागत करते हुए जिले की प्रस्तावित जिला योजना 2022-23 के विभागवार परिव्यय की जानकारी देते हुए कहा कि सभी विभागों के द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुए जिले के विकास हेतु योजनाओं का चयन कर योजनाओं को सम्मिलित किया गया है और सभी मिलकर योजनाओं को पूर्ण करने में अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर जनपद के विकास में अपना योगदान देंगे। दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

जिलाधिकारी भंडारी ने अवगत कराया कि विभिन्न विभागों द्वारा जिले में अनेक विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों का रूपांतरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ ही लोहाघाट चिकित्सालय में एनेस्थीसिया टेबल का निर्माण किया जाएगा ताकि आसानी से ऑपरेशन हो सकें, साथ ही चिकित्सालय में बैठने हेतु रैन बसेरा सेड का निर्माण भी किया जाएगा। उद्यान विभाग द्वारा मुडयानी में एप्पल फार्म बनाया जा रहा है तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काश्तकारों को 80 फीसदी अनुदान में 200 पॉलीहाउस वितरित कराए जाएंगे। जिले में 50 से अधिक तालाबों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अमोड़ी तथा रीठा साहिब क्षेत्रों में दुग्ध समितियां बनाई जाएंगी इसके अतिरिक्त पर्यटन के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। जिले में पर्यटन विभाग विकास के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में मल्टी स्टोरी पार्किंग जिसमें नगर पालिका लोहाघाट पर्यटन आवास ग्राम लोहाघाट एवं चंपावत मैं मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में अनेक विकास कार्य प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

जिला योजना की बैठक में काबिना मंत्री ने प्रकाश में आए लोहाघाट छात्रावास में बच्चों को बेहतर भोजन न मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी को व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने के निर्देश दिए और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। छात्रावास में सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखते हुए समय समय पर अधिकारी ओचक निरीक्षण भी करें।बैठक में विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, उपाध्यक्ष ललित कुंवर, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, पाटी सुमनलता सहित समिति के विभिन्न सदस्य के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत,नोडल अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री केदार सिंह बृजवाल व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम जिला योजना समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles