मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर की शारदा घाट सहित विभिन्न स्थानों में तूफानी प्रचार कर चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर आमजन से मांगे वोट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत उप चुनाव में गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर तूफानी चुनावी अभियान चलाया, उन्होंने शारदा बस्ती, ग्रीन गार्डन और मनिहारगोठ में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर 31 मई को होने वाले मतदान में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया, उनके साथ पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी सहित तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां पूरे उफान पर आ गयी है l जहां बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओ ने तुलसीराम चौराहे में भाजपा को अपने तेवर दिखाए तो वहीं आज मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्यासी पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी जन सभाओ की झड़ी लगा दी।

शारदा बस्ती में आयोजित चुनावी जनसभा में सीएम धामी ने कहा भाजपा जीत हासिल कर रही है, ये सभी ओर कहा जा रहा है, लेकिन ये सोचकर हमें शांत नहीं बैठना है l मतदान के दिन तक हमें पूरी मेहनत से काम करना होगा l वोटिंग के दिन सबसे पहले मतदान ओर उसके बाद जलपान के सिद्धांत पर काम करना होगा l और हमे अपने अलावा अपने परिवार और पड़ोसियों को भी मतदान कराना होगा, सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिये फोकस करना होगा l उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओ ने पूरे जिले में डेरा डाला हुआ है l लेकिन हमें इससे कोई फर्क तो नहीं पडेगा लेकिन उनके कार्यक्रमों से हमें फायदा जरूर मिलेगा l उन्होंने सभी लोगो से भाजपा के पक्ष में भारी से भारी संख्या में मतदान करने कि अपील की l

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

इस दौरान शिवराज सिंह कठायत, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, स. जसवंत सिंह रूचि धस्माना, विद्या जुकरिया, हंसा जोशी, तुलसी कुंवर, पूजा टम्टा, सुमित ठाकुर, महेश सिंह, दीपक बिट्ठल, सुरेंद्र गुप्ता, नवल किशोर सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles