मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में छठ पर्व के कार्यक्रमो में करेंगे शिरकत,बुधवार(आज) को साढ़े तीन बजे खटीमा पहुँचने का है कार्यक्रम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपनी विधानसभा खटीमा के दौरे पर बुधवार को पहुंचेंगे। बुधवार को लगभग 3:30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से खटीमा के नौसर में उनका पहुंचने का कार्यक्रम है। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी से खटीमा के नौसर इलाके के बंड्या इंटर कॉलेज में 3:20 पर पहुंचेंगे। जिसके बाद वहां से मुख्यमंत्री सीधे 3:30 बजे नौसर छठ घाट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। लगभग 1 घंटे नौसर छठ पूजा स्थल पर रुकने के बाद मुख्यमंत्री कार के माध्यम से 4बजकर 20 मिनट पर नोसर पुल से प्रस्थान कर 22 पुल छठ पूजा स्थल पर पहुंचकर वहां पर छठ पूजा कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।सीएम लगभग आधा घंटा 22 फुल छठ पूजा स्थल पर रुकने के बाद वहां से सड़क मार्ग से मेलाघाट स्थित छठ घाट पर पहुंचकर वहां पर भी आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम का मेलाघाट छठ महोत्सव में भी लगभग 1 घंटे रुकने का कार्यक्रम है। जहां से सीएम सीधे खटीमा संजय रेलवे पार्क स्थित छठ घाट पराजित छठ महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने कार के माध्यम से पहुंचेंगे।

संजय रेलवे पार्क खटीमा में पूर्वांचल समाज के छठ महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लगभग डेढ़ घंटा रुक कर पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देंगे । इसके पश्चात मुख्यमंत्री संजय रेलवे पार्क से सीधे खटीमा नगरा तराई स्थित अपने निज आवास को प्रस्थान करेंगे। जहां पर मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। वही 11 तारीख को सुबह मुख्यमंत्री पॉलिप्लेक्स खेल मैदान हेलीपैड से सीधे हरिद्वार को प्रस्थान करेंगे।सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने समस्त तैयारियों को पूर्ण कर लिया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles