सीएम पुष्कर धामी ने नैनीताल लोकसभा चुनाव हेतु अपने गृह क्षेत्र खटीमा में खटीमा व नानकमत्ता विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया संवाद,सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा अब संवाद नही जमीन पर उतर मेहनत करने का समय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंच खटीमा व नानकमत्ता विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद किया।इस अवसर और बीजेपी कार्यकर्ताओ ने सीएम धामी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।

लोहियाहेड रोड स्थित निजी होटल सभागार में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा की 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है इसलिए अब संवाद नही धरातल पर काम करने का समय है।वर्तमान में डबल इंजन की सरकार का प्रदेश को पूरा लाभ मिल रहा है।सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है।इसलिए पीएम उत्तराखंड को सदैव अपना परिवार मानते है।

सीएम धामी ने कहा की उन्हे विश्वास है की उत्तराखंड की आवाम 2019 लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा मतों से इस बार पांचों लोकसभा को जीता कर पीएम मोदी को तोहफा देगी।
इसके अलावा सीएम धामी ने संवाद कार्यक्रम में कहा की उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में हजारों हजार प्रतिभागियों को सरकार द्वार न्युक्ति पत्र दिए जा चुके है।नकल विरोधी कानून से युवाओं को सरकार पर विश्वास बड़ा है।उत्तराखंड के युवाओं को अब विश्वास है की उनकी मेहनत के साथ अब उत्तराखंड सरकार द्वारा न्याय किया जाएगा। सीएम धामी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर धरातल पर मेहनत कर लोकसभा चुनाओं में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताने का भी आवाहन किया।इसके उपरांत सीएम ने खटीमा थारू विकास भवन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।साथ ही वह स्थानीय जनजाति समाज के होलियारों के संग सांसद प्रत्यासी अजय भट्ट संग जमकर थिरके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

इस अवसर पर नैनीताल लोकसभा प्रत्यासी अजय भट्ट, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,दान सिंह रावत,उत्तम दत्ता,हिमांशु बिष्ट,रामू जोशी,संतोष अग्रवाल,सतीश गोयल,सरदार राजपाल सिंह,जीवन धामी,मनोज बाधवा,भुवन भट्ट रंजीत सिंह नामधारी,रेनू भंडारी,विमला मुडेला,नीता सक्सेना,विमला बिष्ट,सहित सैकड़ो की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles