सीएम पुष्कर धामी ने यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों के परिजनों से खटीमा में की मुलाकात,वीडियो कॉल के माध्यम से यूक्रेन में फंसे छात्र ऋषभ से करी बात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां सोमवार की शाम को अपनी विधानसभा खटीमा के दौरे पर पहुंचे थे। वही सीएम धामी ने मंगलवार की सुबह शिवरात्रि के दिन यूक्रेन में फंसे खटीमा निवासी मेडिकल छात्रों के परिजनों से मुलाकात कर उनके बच्चों को भारत सरकार द्वारा सुरक्षित भारत लाए जाने के लिए परिजनो को आश्वस्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा के लोहियाहेड रोड निवासी यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्र ऋषभ लोहिया व अंकुर वर्मा के घर पहुंच उनके परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने ऋषभ लोहिया के घर पर ऋषभ के साथ वीडियो कॉल के जरिए बात कर जहां यूक्रेन के हालातों के बारे में जाना वहीं ऋषभ को आश्वस्त किया कि जल्द ही भारत सरकार उन्हें यूक्रेन से एअरलिफ्ट कर भारत लाने का काम करेगी।

जबकि दोनों ही छात्रों के परिजनों को सीएम ने आश्वस्त किया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर वो तनिक भी चिंता ना करें भारत सरकार के प्रयासों से जल्द ही उनके बच्चे उनके घर पहुंच जाएंगे। यूक्रेन मैं फंसे छात्रों के परिजनों ने भी सीएम सहित देश के प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि उनके बच्चों को लाने को लेकर सरकार प्रयास कर रही है, सरकार के प्रयासों से ही उनके बच्चे जहां बॉर्डर पर सुरक्षित पहुंच गए हैं वहीं जल्द ही वह भारत वापसी की उम्मीद बंधी है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles