राजकीय महाविद्यालय बनबसा में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय प्रशासन ने की बैठक,शांतिपूर्ण चुनाव हेतु छात्र छात्राओं से महाविद्यालय प्रशासन ने सहयोग की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर जहां 7 नवंबर की तिथि घोषित हो गई है। वहीं छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद बनबसा महाविद्यालय प्रशासन ने भी अपनी चुनाव तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में महाविद्यालय बनबसा प्राचार्य डॉ० आभा शर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय छात्र- छात्राओं के साथ चुनाव पूर्व बैठक का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

जिसमे प्राचार्य ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गरिमा को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की। चुनाव प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने संचालन करते हुए विद्यार्थियों को चुनाव से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए लिंगदोह समिति के नियमों से भी अवगत कराया | सदाचरण पर बल देने हुए डॉo भूपनारायण दीक्षित ने अपने अनुभव साझे किये।

बैठक में महाविद्यालय चुनाव समिति ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए नियमानुसार महाविद्यालय परिसर में सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न करने की बात कही।प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया की चुनाव के दौरान महाविद्यालय में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।साथ ही पूर्ण निष्पक्षता के साथ चुनाव को सम्पन्न कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

बैठक के दौरान महाविद्यालय के सभी कार्मिकों के साथ- साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिखर चंद एवं अध्ययनरत विद्यार्थियो में प्रेमा गडकोटी, एकता, सूरज, चन्दन राहुल सिंह भंडारी, अंजली, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles