राजकीय महाविद्यालय बनबसा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार गुप्ता की हिंदी व अंग्रेजी में ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया: विजन एवं चैलेंजेज’’ नाम से दो पुस्तक हुई प्रकाशित,सिविल सर्विसेज परीक्षा मेंस व शोधार्थी छात्रो के लिए महत्वपूर्ण बन सकती है पुस्तक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय बनबसा में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता ने पुस्तक लेखन के अपने कौशल का प्रथम बार उपयोग कर अर्थशास्त्र विषय के महत्वपूर्ण विषयों को ’’ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया: विजन एवं चैलेंजेज’’ नाम से पुस्तक में समाहित करने में उपलब्धि प्राप्त की है। डॉ गुप्ता की हिन्दी माध्यम से यह पुस्तक एन0बी0 पब्लिकेशन गाजियाबाद से प्रकाशित हुई है।पुस्तक प्रकाशन के बाद डॉ दिनेश कुमार गुप्ता को शिक्षाविदों,कॉलेज स्टॉप व सीमांत क्षेत्र के राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो ने उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं व बधाई दी है।

डॉ दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित इस पुस्तक में भारत की नई शिक्षा नीति, आत्मनिर्भर भारत अभियान, महिला सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन, समाज में शिक्षा का अधिकार, स्वस्थ जीवन शैली, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, मानव विकास सूचकांक, नीति आयोग के संदृष्टि जैसे अन्य अन्य विविध ज्वलन्त तथा विकास के मुद्दों को शामिल किया गया। पुस्तक में कोविड-19 के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े आर्थिक पैकेज का देश पर प्रभाव, डिजिटल तकनीक से वित्तीय और सामाजिक समावेशन में अंतराल तथा रिसाव को समाप्त करना, ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से शैक्षिक गुणवत्ता में परिवर्ततन, उच्च प्रभाव वाली शिक्षा व्यवस्था, बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नीति आयोग के संदृष्टि, मानव विकास सूचकांक आदि का प्रभावी वर्णन किया गया है।

इस पुस्तक में बदलते हुए भारत में एक ऐसे शासन प्रशासन की प्रत्याशा की गयी है जो जन आधारित एजेंडे के साथ, समाज के प्रत्येक व्यक्ति की आकांक्षाओं को पूरा करे। इसी के साथ ही डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ0 हरिओम प्रकाश सिंह के संयुक्त संपादन में अंग्रेजी माध्यम में भी ’’ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया: विजन एवं चैलेंजेज’’ कुनाल बुक्स नई दिल्ली द्वारा प्रकाशन किया गया है। इस पुस्तक में भारत की नयी शिक्षा नीति, डिजीटलाइजेशन का प्रभाव, वित्तीय समावेशन, आर0टी0ई0, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ पर्यावरण, निजीकरण, मोबाइल आधारित विपणन, कोविड-19 का प्रभाव, नीति आयोग, मानव स्वास्थ्य, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जैसे प्रमुख नीतियों व प्रभाव का प्रभावी वर्णन किया गया। दोनो पुस्तकों में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख विद्वानों के संबन्धित विषयों पर उनके विचारों को संकलित किया गया है। दोनों ही पुस्तके आने वाले समय मे सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा के परीक्षार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षाविदों और शिक्षा के सभी क्षेत्रों के लिए अत्यधिक मूल्यवान सिद्ध होगी। इस महनीय कार्य हेतु निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड शासन, कुलपति सोबन सिह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, प्राचार्य डॉ0 आर0सी0 पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा, राजकीय महाविद्यालय बनबसा की प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा ने इस अकादमिक कार्य हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी है।और आशा व्यक्त की इस प्रकार के उत्कृष्ट अकादमिक कार्य आगे भी डॉ दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा किये जायेंगें।जिससे अर्थशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मुख्य जानकारी व राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अर्थशास्त्रीय विषयो पर शोधार्थी छात्रों को बेहद उपयोगी सामग्री पुष्तक के रूप में मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार गुप्ता की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय बनबसा के समस्त छात्र/छात्राओं में जहां बेहद हर्ष का माहौल है। साथ ही छात्र छात्राओं ने इसे अपने लिए एक आदर्श उदाहरण कहा है। बनबसा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने इस कार्य हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।हम आपको बता दे की राजकीय महाविद्यालय बनबसा में अर्थशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में डॉ दिनेश कुमार गुप्ता अल्प समय से अपना शैक्षणिक योगदान दे रहे है।वही डॉ गुप्ता के निर्देशन में अध्ययनरत रह चुके कई छात्र छात्राएं महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर चुके है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles