डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी स्कूल के बच्चो ने मनाया हरियाली का त्यौहार हरेला पर्व,वृक्षारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में हरियाली के प्रतीक हरेला त्यौहार पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने सभी से प्रकृति के संरक्षण हेतु अपील की। इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला, कविता, भाषण प्रतियोगिता के साथ साथ विद्यार्थियों के मध्य पारंपरिक परिधान वेशभूषा का आयोजन किया गया।स्कूल के नन्हे बच्चो ने वृक्षारोपण कर आमजन को प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोक पर्व त्यौहार है। यह हरियाली व सुख समृद्धि का त्यौहार है। प्रकृति के संरक्षण हेतु समस्त जनों को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हरेला सिर्फ एक त्योहार न होकर उत्तराखंड की जीवन शैली का प्रतिबिंब है। यह प्रकृति के साथ संतुलन साधने वाला त्योहार है। प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हमेशा से पहाड़ की परंपरा का अहम हिस्सा रहा है।

हरेला पर्व पर वृक्षारोपण करते स्कूल के नन्हे बच्चे

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू भट्ट, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जीआईसी बापरु,सुईं,जू.हा. र्फोर्ती तथा राप्रावि पासम में हुए स्वागत समारोह,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles