डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल की प्रज्ञा जोशी खेलो इंडिया जूनियर बॉक्सिंग के फाइनल में, प्रज्ञा 50किलो भार वर्ग के फाइनल में दिखाएगी अपने पंच का दम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म की छात्रा प्रज्ञा जोशी का चयन नॉर्थ जोन में आयोजित खेलो इंडिया बॉक्सिंग 50 किलोग्राम भार में फाइनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र व विद्यालय में हर्ष का माहौल है। छात्रा ने सभी राज्यों से आए अनेक प्रतिभागियों को हराकर अपना स्थान फाइल के लिए बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्रा के अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभिभावकों के मार्गदर्शन में ही विद्यार्थी नए आयामों को छूता है, यदि विद्यालय और अभिभावक दोनों मिलकर छात्र के भविष्य के लिए चिंतित होंगे तो स्वतः ही विद्यार्थी नित नए आयाम स्थापित करते रहेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू भट्ट, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमी के डायरेक्टर विक्टर आईवन, श्रीमती प्रभा जोशी, सुरेश ओली, भरत बिष्ट, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, दिगंबर भट्ट,श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती गीता पांडेय, रमेश जोशी, श्री हरीश भट्ट, श्रीमती गायत्री भट्ट व समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles