खटीमा नागरिक अस्पताल में कार्यरत एएनएम गंगा जोशी नाइटेंगल राष्ट्रपति पुरस्कार से हुई सम्मानित,स्थानीय चिकित्सकों व विभिन्न संगठनों ने दी इस उपलब्धि पर गंगा जोशी को शुभकामनाएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
एएनएम गंगा जोशी राष्ट्रपति से नाइटेंगल राष्ट्रपति पुरुस्कार लेती हुई

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा स्थित नागरिक अस्पताल में कार्यरत एएनएम गंगा जोशी को सात नवंबर सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के कर कमलों द्वारा नाइटेंगल राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार पूरे भारत से केवल 17 ए एन एम 3 एल एच वी 29 नर्सों हर वर्ष दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जीआईसी बापरु,सुईं,जू.हा. र्फोर्ती तथा राप्रावि पासम में हुए स्वागत समारोह,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

एएनएम गंगा जोशी जी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपनी ड्यूटी के अलावा अन्य क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों के आधार पर दिया गया।गंगा जोशी द्वारा अपने 17साल के नर्सिंग कैरियर में कॉलेज स्कूलों में जाकर जागरूकता प्रोग्राम आयोजित करने , कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष योगदान देने, आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना एवं अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की कई ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रतिभाग किया है।

इन समस्त सराहनीय कार्यों को देखते हुए ही राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए उन्हें चयन किया गया। नागरिक अस्पताल खटीमा में कार्यरत गंगा जोशी को नाइटेंगल राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर जहां सीमांत क्षेत्र खटीमा में खुशी की लहर है।वही उनकी इस विशेष उपलब्धि पर सीएमओ उधम सिंह नगर डा० सुनीता रतूड़ी, डा० सुषमा नेगी, डा० वी पी सिंह, डा० ममता सिंह, डा० अमित बंसल डा० अकलियत अहमद ,श्रीमति अंजू भट्ट मैम , नागरिक चिकित्सालय का समय समस्त स्टाफ,किसान नेता प्रकाश तिवारी ,वरिष्ट व्यवसाई महेश जोशी,ईस्टर इंडस्ट्रीज कारखाना प्रबंधक अजय मेहता एवं स्थानीय सामाजिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में यश अवस्थी तो इंटर में हिमांशु ने किया चंपावत जिला टॉप,जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में किया जनपद का नाम रोशन

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles