डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजन में क्रिएशन हाउस ने सर्वाधिक पदकों पर कब्जा जमा जीती चैंपियनशिप, छ दिवसीय वार्षिक खेल आयोजन के समापन दिवस पर मंडी अध्यक्ष नंदन खड़ायत शुभारंभ तो विधायक भुवन कापड़ी ने समापन में पहुंच बड़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)खटीमा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का छठे दिवस पर भव्य समापन संपन्न हुआ।
छठे दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ नन्दन सिंह खड़ायत मंडी चेयरमेन, नरेंद्र सिंह,डॉ. नीरज सक्सेना ब्लॉक खेल समन्वयक , डॉ. नीता सक्सेना सदस्य तराई बीज प्रमाणीकरण बोर्ड उत्तराखंड सरकार, दीपक फुलेरा संपादक बेबाक उत्तराखंड, महेश मुरारी ग्राम प्रधान पचपोखरिया बनबसा, मुकेश जोशी विश्व हिंदू परिषद महामंत्री, प्रेम सिंह ज्याला बीडीसी बनबसा, श्रीमती सुनीता मुरारी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा चंपावत, दिनेश तिवारी संपादक देव भूमि का मर्म, ललित कुंवर जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, वीरेंद्र सिंह मेहरोक अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी, नरेश कलौनी भूतपूर्व सैनिक
व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित

इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से हमारे क्षेत्र को नए प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे, उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने को कहा।
इस वर्ष की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का विजेता क्रिएशन हाउस रहा।जबकि द्वितीय स्थान पर इन्वेंशन हाउस ,
तृतीय स्थान पर डिस्कवरी हाउस व चौथे स्थान पर इनोवेशन हाउस रहा।

वहीं कार्यक्रम के समापन समारोह में भुवन कापड़ी विधायक खटीमा, रमेश जोशी राज्य आंदोलनकारी, भरत पाण्डेय एडवोकेट, शेषराज कापड़ी आईटीबीपी इंस्पेक्टर, श्रीमती गायत्री भट्ट ने सभी विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जीआईसी बापरु,सुईं,जू.हा. र्फोर्ती तथा राप्रावि पासम में हुए स्वागत समारोह,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

खटीमा विधायक भुवन कापड़ी जी ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए विद्यालय का धन्यवाद किया और कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे समस्त शिक्षकों को भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वह प्रत्येक विद्यार्थी विजेता है जिसने मैदान में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। खेल के मैदान में अदम्य साहस व कौशल का परिचय दिया।
सफलता का सबसे बड़ा राज़ है कि निरंतर आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़


उन्होंने कहा कि कठिनाइयों को मनोरंजन मानकर खुश रहो,क्योंकि वे तुम्हें अपने सबसे बेहतरीन संस्कारों की ओर ले जाती हैं।उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य श्री चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट गोविंद सिंह खाती, विजय रावत, कमल इकराल, राहुल कुमार, चामू दानू व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles