खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल के छात्रों ने जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जीते मेडल, शॉट पुट रिले रेस व डिस्कस थ्रो में मनवाया अपनी खेल प्रतिभा का लोहा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में अपना परचम लहराया है।डायनेस्टी के
वेदांत कन्याला ने शॉट पुट में गोल्ड मेडल
जतिन सौन ने 400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल
मोहित पोखरिया ने डिस्कस थ्रो
में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्रों व खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज छात्रा पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं। चुनौतियों को स्वीकार करें ताकि आप जीत की भावना को महसूस कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा
यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

उन्होंने कहा विद्यालय विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी भविष्य में विद्यार्थी नए आयाम को अर्जित कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।शिक्षा के साथ साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनाएंगे।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, विजय रावत, कमल इकराल, हरीश भट्ट, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, गिरीश जोशी, ललित मोहन कापड़ी, करम सिंह ज्याला,कु. संजना, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles