खटीमा: सुरई वन रेंज के समीप बसे गांव सरपुड़ा नवदिया इलाके की महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला,जंगल शौच को गई थी मृतक महिला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

वन कर्मियों ने चार राउंड फायर कर बाघ के चुंगल से छुड़ाया महिला का शव,ग्रामीणों में दहशत का माहौल

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के सुरई वन रेंज में मानव वन्य जीव संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में एक बार फिर खटीमा के सरपुड़ा नवदिया इलाके की एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। पूरी घटना के अनुसार बुधवार के दिन सुबह अपने घर से जंगल किनारे शौच को गई घात लगाकर बैठे बाघ ने अपना निवाला बना लिया।बाघ ने अचानक हमला कर महिला को जहां दबोच लिया वही जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया।

उक्त घटना के बाद गांव वालो में जहां हड़कंप मच गया वही इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा सुरई वन रेंज के अधिकारियों को दी गई।जिसके उपरांत रेंज अधिकारी आर एस मनराल के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर सुंदर लाल, वन दरोगा अजमत खान ,आर डी वर्मा सहित दर्जनों वन कर्मी बख्तरबंद ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे।जिसके उपरांत महिला की खोजबीन शुरू की गई।काफी खोजबीन के बाद महिला के शव को वन कर्मियों ने जंगल के भीतर से खोज निकाला।जबकि चार राउंड फायरिंग करने के बाद बाघ को मौके से खदेड़ महिला के शव को कब्जे में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

वन विभाग के अनुसार बाघ के हमले में मारी गई महिला का नाम सुभावती है,जो की खटीमा सुरई वन रेंज से लगे गांव सरपुड़ा नवदिया की निवासी है।मृतक महिला सुबह जंगल किनारे शौच को गई थी जहा घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर उसे जंगल की ओर खींच ले गया। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।जिसके उपरांत जंगल से महिला के शव को कब्जे में लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

बुधवार को सुबह लगभग साढ़े छ बजे की जहां यह घटना है। वही वन विभाग को तीन घंटे के कड़ी मसक्कत के बाद जंगल में महिला का शव घटनास्थल ककरा कंपार्ट मेंट नंबर 14 से लगभग 200 मीटर दूर जंगल के अंदर से बरामद किया है।महिला का पति सरपुडा नवदिया निवासी बिरजा प्रसाद खेती बाड़ी कर अपना गुजर बसर करता है।वही बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है।

लगातार बाघ के हमलों के मामले सामने आने के बाद वन विभाग में भी जहां हड़कंप मचा हुआ है।वही इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण दहशत में है। इस घटना के बाद एक बार फिर से सुरई वन रेंज अधिकारी आरएस मनराल ने ग्रामीणों को जंगल में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया महिला के शव से सेलाइवा (लार) एकत्र की गई है। मृतका के शरीर से बाघ के बाल भी एकत्र कर जांच के लिए भेजे जा रहे है।साथ ही वन नियमो के अनुसार परिवार को मुवावजे की कार्यवाही की जाएगी।फिलहाल पिछले कुछ महीनों में लगभग दस लोगो को सुरई वन रेंज के आस पास बाघ अपना निवाला बना चुके है।जो की अब वन महकमे के लिए भी बड़ी आफत बनता जा रहा है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles