खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल में स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज,पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह सहित विभिन्न अतिथियों ने किया वार्षिक खेल आयोजन का शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में शनिवार से वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया।वार्षिक खेल आयोजन 23 से 28 दिसंबर तक आयोजित होंगे।

वार्षिक खेल आयोजन का शुभारंभ वीर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकार खटीमा, चंदू मुडेला जिला पंचायत सदस्य, राम पांडेय दुग्ध संघ सदस्य वरिष्ठ भाजपा सदस्य, वीरेंद्र रावत ग्राम प्रधान, ईश्वरी पांडे जिला महामंत्री भाजपा, सावित्री चंद राष्ट्रीय उपाध्यक्षा अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद, सुभाष सिंह अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद, गजेंद्र चंद मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, भोपाल सिंह बिष्ट वरिष्ठ व्यवसाय एवं समाजसेवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।आयोजन में शिरकत करने पहुंचे उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के अनुशासन व प्रतिभाओं की खूब सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अभिभावकों ने भी वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में खेलोत्सव मनाया जा रहा है जो छ:दिनों तक चलेगा जिसमें विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। खेल हमारे जीवन में नवीन चेतना व उमंग लेकर आते हैं। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल का जीवन में विशेष महत्व है। कई खिलाड़ियों ने खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर अपने परिवार व देश का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित

वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम दिवस पर दौड़,
लॉन्ग जंप, म्यूजिकल चेयर, लेमन रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं के समापन पर इन्वेंशन हाउस 5 गोल्ड, 3 सिल्वर 4 ब्रॉन्ज़ मेडल, जीतकर प्रथम स्थान पर रहा। डिस्कवरी हाउस 5 गोल्ड 2 सिल्वर 2, दो ब्रॉन्ज, इनोवेशन हाउस 2 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज, वही क्रिएशन हाउस ने 2 सिल्वर व 4 ब्रॉन्ज मैडम प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, खेल प्रशिक्षक भरत बिष्ट, गोविंद सिंह खाती, कमल इकराल, विजय रावत,
सुरेश ओली, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट , दयाकिशन पंत, श्रीमती कविता सामंत, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती ऊषा चौसाली आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles