कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चार किमी की पैदल यात्रा कर टनकपुर के प्रसिद्ध ब्यानधूरा बाबा के दर्शन कर व्यवस्थाओ का लिया जायजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने टनकपुर के प्रसिद्ध बाबा ब्यानधूरा मंदिर के दर्शन कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया, रविवार की रात में उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर स्थानीय लोगो की समस्याओ को जाना, वही सोमवार को उन्होंने ब्यानधयुरा क्षेत्र की मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लेकर समस्याओ के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित

मीडिया से रूबरू होते हुए कुमायु कमिश्नर दीपक रावत ने बताया डांडा, कठोल और मंदिर क्षेत्र में सड़क, पेयजल, फोन कनेक्टिविटी, मंदिर के रास्ते की मरम्मत, पैदल पुल की समस्या सामने आयी है, जिनका अगले वर्ष होने वाले मेले से पूर्व समाधान किये जाने का उन्होंने आश्वासन दिया l

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, वन क्षेत्राधिकारी शारदा पूरन चंद्र जोशी, एसडीओ सिंचाई आरके यादव, कानूनगो के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles