नैनीताल सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बाजपुर में लेवड़ा नदी से नगरीय क्षेत्र में हुए जलभराव का किया निरीक्षण,उधम सिंह नगर व नैनीताल जिलाधिकारी को फोन पर जल निकासी के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बाजपुर(उधम सिंह नगर)- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बाजपुर के लेवड़ा नदी में अत्याधिक वर्षा से नदी का जल स्तर अत्यधिक बड़ने के कारण नगरीय क्षेत्र में हो रहे जलभराव के मामले में निरीक्षण कर जिलाधिकारी नैनीताल और उधम सिंह नगर से दूरभाष पर वार्ता कर संबंधित समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जीआईसी बापरु,सुईं,जू.हा. र्फोर्ती तथा राप्रावि पासम में हुए स्वागत समारोह,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने शुक्रवार को बाजपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण लेबड़ा नदी में जलभराव होने के कारण नगरीय क्षेत्र में भी जलभराव हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर मौके से ही जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदय राज सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में बरसात में होने वाले जलभराव से तत्काल निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अजय भट्ट ने बताया कि उन्होंने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों से वार्ताकार उन्हें जलभराव क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाकर काम करने को कहा है जिससे कि भारी बरसात में भी जलभराव से लोगों को निजात मिल सके इस पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles