सड़क किनारे खड़े होकर अब ठेले पर मुख्यमंत्री धामी ने चखा भुट्टे के स्वाद,फिर दिया अपनी सादगी का परिचय,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा में सड़क किनारे रुक भुट्टे का स्वाद लेते सीएम धामी

खटीमा(उत्तराखंड) – टिहरी दौरे से खटीमा अपने ग्रह क्षेत्र लौटने के बाद राधा स्वामी सत्संग में बने हेलीपैड पर उतर कर अपने निजी आवास नगला तराई सड़क मार्ग से जाते के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री धामी सड़क किनारे अचानक रुक गए। पीलीभीत रोड पर मनीष कश्यप नमक युवक के ठेले पर पहुंच मुख्यमंत्री ने भुट्टे स्वाद लेना शुरू कर दिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,भूमि पूजन कार्यक्रम में आला भाजपा नेताओं ने सीएम के साथ की शिरकत

सीएम धामी को सड़क किनारे खड़ा हो भुट्टा खाता देख कई स्थानीय लोग मौके पर ही रुक सीएम की सादगी को निहारने लगे।इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि भुट्टा पोष्टिक तत्वों से भरपूर होने व स्वादिष्ट होने के कारण जनता और पर्यटकों के बीच मे काफी लोकप्रिय खाद्य वस्तु बन चुका है। जहाँ एक ओर भुट्टा खाने वाले व्यक्ति को पौस्टिक तत्वों की आपूर्ति होती है, वहीं दूसरी ओर ये किसानों व बेचने वालों की आय का जरिया भी बन रहा है। उन्होंने राज्य में आने वाले पर्यटको से अपील की की एक बार उत्तराखंड में भुट्टे का आनंद जरूर लें।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

वही हम आपको बता दे की इससे पहले भी मुख्यमंत्री धामी सड़क किनारे रुक कभी ठेले से मूंगफली,ठेले पर टिक्की बतासे व सड़क किनारे चाय का स्वाद व आनंद उठाते देखे जाते रहे है।उनकी इसी सादगी के लोग कायल होते जा रहे है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बावजूद में खास से आम बना रहना उनकी सादगी को अक्सर दिखाता रहता है।जिसकी आमजनता शायद मुरीद हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *