सड़क किनारे खड़े होकर अब ठेले पर मुख्यमंत्री धामी ने चखा भुट्टे के स्वाद,फिर दिया अपनी सादगी का परिचय,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा में सड़क किनारे रुक भुट्टे का स्वाद लेते सीएम धामी

खटीमा(उत्तराखंड) – टिहरी दौरे से खटीमा अपने ग्रह क्षेत्र लौटने के बाद राधा स्वामी सत्संग में बने हेलीपैड पर उतर कर अपने निजी आवास नगला तराई सड़क मार्ग से जाते के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री धामी सड़क किनारे अचानक रुक गए। पीलीभीत रोड पर मनीष कश्यप नमक युवक के ठेले पर पहुंच मुख्यमंत्री ने भुट्टे स्वाद लेना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रसगुल्ले खाना चार परिवारों पर पड़ा भारी,बारात के रसगुल्ले खाकर चार परिवारों के चौदह लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार

सीएम धामी को सड़क किनारे खड़ा हो भुट्टा खाता देख कई स्थानीय लोग मौके पर ही रुक सीएम की सादगी को निहारने लगे।इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि भुट्टा पोष्टिक तत्वों से भरपूर होने व स्वादिष्ट होने के कारण जनता और पर्यटकों के बीच मे काफी लोकप्रिय खाद्य वस्तु बन चुका है। जहाँ एक ओर भुट्टा खाने वाले व्यक्ति को पौस्टिक तत्वों की आपूर्ति होती है, वहीं दूसरी ओर ये किसानों व बेचने वालों की आय का जरिया भी बन रहा है। उन्होंने राज्य में आने वाले पर्यटको से अपील की की एक बार उत्तराखंड में भुट्टे का आनंद जरूर लें।

वही हम आपको बता दे की इससे पहले भी मुख्यमंत्री धामी सड़क किनारे रुक कभी ठेले से मूंगफली,ठेले पर टिक्की बतासे व सड़क किनारे चाय का स्वाद व आनंद उठाते देखे जाते रहे है।उनकी इसी सादगी के लोग कायल होते जा रहे है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बावजूद में खास से आम बना रहना उनकी सादगी को अक्सर दिखाता रहता है।जिसकी आमजनता शायद मुरीद हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में यश अवस्थी तो इंटर में हिमांशु ने किया चंपावत जिला टॉप,जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में किया जनपद का नाम रोशन

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles