रोडवेज मृतक आश्रितो ने एक बार फिर सीएम धामी से मुलाकात कर समायोजन की रखी मांग,सीएम ने रोडवेज मृतक आश्रितों को किया आश्वस्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के माध्यम से उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के शिष्टमंडल ने रविवार को खटीमा स्थित नगला तराई आवास में जाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर 1 सूत्रीय मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के माध्यम से मृतक आश्रित संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में सीएम धामी से मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में समायोजित करने की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

उन्होंने सीएम धामी को बताया की उत्तराखंड रोडवेज के 197 मृतक आश्रित काफी लंबे समय से संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति से संबंधित अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है।उनका संगठन विगत 6 वर्षो से आंदोलनरत है लेकिन उनकी एक सूत्रीय मांग आज तक पूरी नही हो पाई है। इसलिए उत्तराखंड रोडवेज के सभी मृतक आश्रित मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हैं कि जल्द से जल्द सरकार उन्हें परिवहन निगम में समायोजित करने का काम करें।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

वही सीएम के नोडल अधिकारी बृजवाल ने मुख्यमंत्री धामी को मृतक आश्रित भर्ती से संबंधित विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सीएम को बताया की समस्त मृतक आश्रित चाहते है की उनका विषय जल्द कैबिनेट की बैठक में सरकार रखने की कृपा करें।

संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा ने मीडिया को बताया मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर संगठन पदाधिकारियों आश्वस्त किया की जल्द आपकी एक सूत्रीय मांग को कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा। जिसके लिए तत्काल मुख्यमंत्री धामी ने अपने अनुसचिव सुभाष चंद को मौके से ही निर्देशित भी कर दिया हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम धामी का आभार जताया है। साथ ही सीएम नोडल अधिकारी के एस बृजवाल का भी सीएम से मुलाकात कराने हेतु आभार प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें टनकपुर की नई बस्ती में अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में "पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी" का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तमाम जानकारियों को किया साझा

वही सीएम को खटीमा नगला तराई मुख्यमंत्री आवास में जाकर ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा , महामंत्री अंजू पाल, उपाध्यक्ष हरिओम सिंह,सोनी बोहरा,पुष्पा गुप्ता आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles