दुखद: टनकपुर पूर्णागिरि मोटर मार्ग के चिलियाघोल पुल से अनियंत्रित होकर बाइक गिरी,दो युवको की हुई दर्दनाक मौत,मृतकों के घरों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में शुक्रवार की देर शाम पूर्णागिरि मोटर मार्ग के चिलियाघोल पुल से अनियंत्रित होकर एक बाइक नीचे गिर गयी, जिसमे सवार दो लोगो में से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया l लेकिन रास्ते में दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम टनकपुर पूर्णागिरि मोटर मार्ग के चिलियाघोल पुल से अनियंत्रित होकर एक बाइक नीचे गिर गयी, जिसमे सवार दो युवको में से एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, वही दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रैफर किया गया, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया l

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक पुल के नीचे बाइक सहित गिरने से 20 वर्षीय विशाल पुत्र सम्बल निवासी निवासी शारदा घाट टनकपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, वही 18 वर्षीय विक्की पुत्र मूलचंद निवासी शारदा घाट टनकपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में उपजिला चिकित्सालय लाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।दोनो युवाओं की दुर्घटना में मौत के बाद उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।इस दुखद खबर की सूचना के बाद टनकपुर के सरकारी अस्पताल में शारदा घाट बस्ती के लोगो का जमावड़ा लग गया।मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles