राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं हेतु विभिन्न खेलों के हुए आयोजन,फिट इंडिया शपथ ग्रहण कर छात्र छात्राओं ने स्वस्थ रहने का लिया संकल्प

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चंपावत)-राष्ट्रीय खेल दिवस दिनांक 29 अगस्त 2023 के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय प्रागंण मे खोखो, दौड़, बैडमिन्टन जैसे आदि खेलों का अभ्यास किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हॉकी खेल के जादूगर मेजर ध्यान चंद सहित देश की प्रमुख खेल विभूतियों को याद किया।जिन्होंने अपने जीवन में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से भारत वर्ष में विश्व भर में देश को आगे रखने का काम किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई युवक की जान,एसपी ने साहसी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार देने की करी घोषणा

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कार्मिकों, छात्र/छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए ’’फिट इंडिया शपथ’’ ग्रहण कराया गया। जिसके तहत सभी ने एक स्वर से शपथ लिया कि एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रत्येक दिन 30 मिनट का समय स्वास्थय व फिटनेस के लिए निकालेंगे।

परिवार के सदस्यों, मित्रों, पड़ोसियों को भी इस हेतु प्रेरित करेंगे साथ ही फिट इंडियां मोबाइल एप अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके सभी लोग अपने स्वास्थ्य का मूल्यांकन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 संजय कुमार, अतुल कुमार मिश्र, संजय कुमार गंगवार, डॉ0 रेखा मेहता, हरीश चन्द्र जोशी, महेश सिंह कन्याल, दशरथ बोहरा, महेश लाल, दिनेश चन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles