अचानक चलती बाइक बनी आग का गोला, बुरी तरह झुलसा बाइक सवार जाने कहा का हैं मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नरेंद्र नगर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के नरेंद्र नगर इलाके में अचानक सड़क पर चलती बाइक आग का गोला बन गई।जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से झुलस गया।पूरे मामले में ऋषिकेश से टिहरी जाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार की चलती बाइक पर नरेन्द्रनगर विकास खंड के ताछला-जाजल के बीच अचानक आग लग गयी।इस घटना में बाइक चालक बुरी तरह झुलस गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

घटना की सूचना मिलते ही जाजल चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना में पूरी तरह झुलस चुके व्यक्ति को निजी वाहन से नरेंद्रनगर स्थित राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय के लिए रवाना किया, रास्ते में एंबुलेंस मिलने पर उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।मोटरसाइकिल सवार सुमित कुमार पुत्र लखीराम घनसाली विकासखंड की पट्टी ढुगमंदार का निवासी बताया जा रहा है।

राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर के सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार नेगी ने बताया कि झुलसे बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से देहरादून स्थित कोरोनेशन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है,उधर नरेंद्र नगर के एसएचओ प्रदीप पंत ने बताया कि बाइक सवार चालक 70% से भी अधिक झुलस चुका है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  रसगुल्ले खाना चार परिवारों पर पड़ा भारी,बारात के रसगुल्ले खाकर चार परिवारों के चौदह लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles