टनकपुर: बुके नही बुक देने की संस्कृति को बड़ाए आगे:मुख्यमंत्री,सीएम धामी ने टनकपुर में द्वितीय पुस्तक मेले का किया शुभारम्भ, वॉल्बो बस को दिखाई हरी झंडी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर((चंपावत)- सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार की सुबह खटीमा अपने निज आवास नगरा तराई खटीमा से कार के माध्यम से अपनी विधानसभा टनकपुर दौरे पर पहुंचे। सीएम ने टनकपुर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित द्वितीय पुस्तक मेला 2023 में शिरकत की, उन्होंने इस अवसर पर तीन दिवसीय पुस्तक मेले का रिबन काट व दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया।साथ ही मेला परिसर में विभिन्न प्रकाशकों के बुक स्टोलो का भी निरीक्षण किया।

पुस्तक मेले के उद्घाटन से पूर्व सीएम धामी ने जगबुड़ा पुल पर सीएम ने रोडवेज बेड़े में शामिल हुई बोल्वो बस की विधिवत पुजा अर्चना की गयी, उसके बाद सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बोल्वो बस में सवार होकर बनबसा के जगबुड़ा पुल से लगभग 10 किलोमीटर का बस में सफर कर टनकपुर पहुंचे। , जहां उन्होंने हरी झंडी दिखाकर वोल्बों बस को देहरादून को रवाना किया। उसके पश्चात सीएम धामी पुस्तक मेले के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे,

जहां सीएम धामी ने सर्वप्रथम मेले में लगाए गये तमाम बुक स्टालों का निरीक्षण करने के बाद तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ किया ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा टनकपुर में दूसरी बार पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है l उन्होंने पुस्तक मेले को राज्य की धरोहर करार देते हुए सभी को इस आयोजन की बधाई दी।साथ ही राज्य में बुके नही पुस्तक देने की संस्कृति को बड़ाने की भी सभी से अपील की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मुझे भी कभी किताबें पढ़ने का अवसर मिलता है तो मैं भी राष्ट्र नायकों की जीवनी पढ़ने की कोशिश करता हूं क्योंकि उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी कार्यक्रम हो बुके नहीं बुक दीजिए जिससे जहाँ एक ओर लोगों की किताबों के प्रति रुचि बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर किताबों की बिक्री बढ़ाने के साथ ही लेखकों को आर्थिक मदद भी मिल सकेगी। उन्होंने कहा की किताब खरीदना भी एक प्रकार की समाज सेवा है, क्योंकि इससे हम स्वयं के तथा उस किताब को पढ़ने वाले के ज्ञान में वृद्धि करते हैं। वहीं छोटे से कार्य से किताब बेचने वालों, किताब लिखने वालों और किताब छापने वालों,सभी को फायदा होता है। इसीलिए किताब खरीदने की आदत डाले क्योंकि यह छोटा सा प्रयास ही समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुउद्देशीय क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति टनकपुर के माध्यम से छह लाभार्थियों को 8.40 लाख के चेक वितरित किए। जिनमें गैड़ाखाली निवासी नरेंद्र सिंह भंडारी पुत्र दीवान सिंह, हिमांशु बागी पुत्र भुवन चंद, किशन राम पुत्र रंजीत राम, सुनील कुमार पुत्र मोहन राम के अलावा तलियाबांज निवासी चंद्रावती पत्नी हीरा बल्लभ और कलीगूंठ निवासी चिंतामणि तिवारी पुत्र ईश्वरी दत्त तिवारी को चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक लाभार्थी को विकास योजनाओं का लाभ दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल की इंटरमीडिएट छात्रा रिया कफलिया ने स्टेट मेरिट में 23 वें तो छात्रा दिया भंडारी ने 25 वें स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व डायनेस्टी का नाम किया रोशन,अन्य छात्र छात्राओं ने भी भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस अवसर पर उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल डब्बू, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, दर्जा राज्यमंत्री, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, विकास शर्मा, पुस्तक मेला समिति के अध्यक्ष रोहितास अग्रवाल, सचिव नवल किशोर तिवारी, अनिल चौधरी, हंशा जोशी सहित जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार,अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर भूपेंद्र प्रकाश जोशी,भारतीय वन्य जीव संस्थान के वैज्ञानिक डॉ एन सी जोशी, विभिन्न जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,विभागों के अधिकारी सहित विभिन्न जगहों से आए प्रकाशक, लेखक, साहित्यकार समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएँ, युवा व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles