टनकपुर: प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ टनकपुर में दूसरे दिन भी भारी संख्या में स्थानीय जनता ने उठाया इस आयोजन का लाभ,शिविर में लगे स्टॉल में पहुंच निरोगी जीवन के महत्व को समझा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- नवयोग सूर्योदय सेवा समिति,उत्तराखंड सरकार एवं आयुष मंत्रालय , भारत सरकार के तत्वावधान में रविवार को भी नवयोग ग्राम में प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ टनकपुर में भारी संख्या में स्थानीय लोगो ने शिरकत की।साथ ही इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा व चिकित्सकीय स्टॉल के माध्यम से रोग मुक्त जीवन कैसे जिएं इस सार को समझा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार में “शिक्षा में प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व विषय पर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे नरेश जी, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख ने कार्यक्रम में युवाओं को भोजन के महत्व के विषय पर विस्तार से समझाया । उन्होंने कहा नार्थ ईस्ट में आज भी मसालों एवम तले भोजन का प्रचलन नही है । शिक्षा में प्राकृतिक चिकित्सा बहुत आवश्यक है । जिससे हम विद्यार्थियों का भविष्य को उज्ज्वल बना सकते है ।

डॉ रमेश कुमार ने कहा प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ में सभी को प्रयोगात्मक जीने का अनुभव मिला है ।इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र सेमवाल दीनदयाल शोध संस्थान में खादी प्रमुख ने की।रविवार को सेमिनार में डॉ लेखराज , डॉ. विवेक, डॉ नवजीत, परशुराम, दिनेश रावत, डॉ. मंजरी जोशी, दीपक पाठक ,रेखा जोशी , आदि समाज सेवीयों ने भाग लिया । संचालन दिव्य सुनील जी द्वारा किया गया।डॉक्टर नवनीत जोशी व डॉक्टर देवी दत्त जोशी के निर्देशन में प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ का दूसरे दिन भी सफल आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जीआईसी बापरु,सुईं,जू.हा. र्फोर्ती तथा राप्रावि पासम में हुए स्वागत समारोह,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles