गुलदार को फंदे में फंसाने के वांछित आरोपी को खटीमा वनरेंज की टीम ने किया गिरफ़्तार,बीते साल 20 दिसम्बर को टनकपुर छीनीगोठ में हुई थी वारदात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा वन रेंज के छीनी गोठ इलाके में बीते दिसम्बर माह में गुलदार को फंदे में फसाने वाले एक आरोपी को वन विभाग खटीमा की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।गौरतलब है कि जहां 20 दिसम्बर 2020 को खटीमा वन रेंज के छीनी गोठ गांव की सीमा पर फंदे में फंसा हुआ गुलदार वन विभाग ने मुक्त कराया था।वही बाद में गुलदार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित

जिस मामले में एक आरोपी को वन महकमे ने उसी वक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही एक अन्य आरोपी इस प्रकरण में फरार चल रहा था।जिस पर खटीमा वन विभाग की टीम ने छीनीगोट से दबिश के दौरान दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

खटीमा वन विभाग की टीम ने एसडीओ शिवराज चंद और रेंज अधिकारी आरएस मनराल के निर्देशन में गठित टीम ने वांछित वन अपराधी राकेश राम निवासी छीनीगोट को सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।वन विभाग द्वारा आरोपी का मेडिकल कराकर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।वही वन आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में संतोष भंडारी,अशोक कुमार गौतम, प्रह्लाद सिंह गोनिया,जीत प्रकाश व मिथलेश आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जीआईसी बापरु,सुईं,जू.हा. र्फोर्ती तथा राप्रावि पासम में हुए स्वागत समारोह,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles