सराहनीय पहल, देवालयों के जीर्णोद्धार व असहायों की मदद को कोष का निर्माण कर अप्रवासी व स्थानीय आये आगे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रूद्रप्रयाग(उत्तराखण्ड)- जहाँ एक ओर पूरा विश्व भारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, वहीं दूसरी ओर रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धारकोट में गाँव के मठ – मन्दिरों और असहाय लोगों की मदद के लिए गाँव वासियों और अप्रवासी लोगों की मदद से एक बड़ा कोष तैयार किया है।

गाँव में पाण्डव लीला सेवा समिति के नाम से बने सेवा समूह के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, सचिव जीत सिंह राणा और कोषाध्यक्ष मोहन सिंह मल और मातवर सिंह खत्री ने बताया कि गाँव में सौन्दर्य स्थली के विकास के लिए रूद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा विगत वित्तीय वर्ष पाँच लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी,सौन्दर्य स्थली के विकास में जब अधिक धनराशि की जरूरत महसूस हुई तो गाँव के कुछ युवाओं द्वारा धनराशि जुटाने की पहल की गई तो अप्रवासी लोगों और गाँव की धियाणियों (विवाहिता बेटियों) द्वारा स्वेच्छा से दान देने की पहल की गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों ने इस पहल में हाथ बँटाया और बहुत कम समय में एक बड़ी धनराशि जुटा ली गयी। इस कार्य की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि कुछ ऐसे अप्रवासियों ने भी इस मुहिम में हाथ बँटाया, जिनका बहुत लम्बे अर्से से गाँव आना नहीं हुआ या जिन्होंने अभी तक पैतृक गाँव देखा ही नहीं।

गाँव की धियाणि श्रीमती इन्दु तिवाड़ी सेमवाल ने दूरभाष पर बात करते हुए इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि ये हम धियाणियों का सौभाग्य है कि हमें मायके के ग्राम देवालयों के जीर्णोद्धार के इस यज्ञ में अपनी भेंट देने का मौका मिल रहा है। गाँव की ही एक गरीब धियाण श्रीमती मधु द्वारा दी गई बड़ी धनराशि के लिए भी ग्रामीणों द्वारा उसकी जमकर सराहना की जा रही है। अमरीका में रह रही धियाण श्रीमती पूनम तिवाड़ी बडोला का भी इस मुहिम में हाथ बँटाने के लिए खूब प्रशंसा की जा रही है।साथ ही लागोस अफ्रीका में रह रहे अप्रवासी सुनील सेमवाल ने भी खबर पाकर एक बड़ी धनराशि भेंट की है। तथा दक्षिण अफ्रीका में ही रह रही पूजा तिवारी नौडियाल ने भी बड़ी धनराशि मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए दान दी है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

गाँव के महिला मंगल दल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी नेगी द्वारा बताया गया कि बहुत से लोग और धियाणियाँ अपनी धनराशि प्रदान करने के लिए गाँव में हो रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानने के लिए पूछताछ कर रही हैं। रूद्रपुर में बसे और नोयडा में कार्यरत अप्रवासी जगदीश सिंह सजवाण ने निर्माण कार्यों के अलावा निर्धन परिवारों की बालिकाओं के शादी-ब्याह में भी हाथ बँटाने के लिए ऐसी ही पहल करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जीआईसी बापरु,सुईं,जू.हा. र्फोर्ती तथा राप्रावि पासम में हुए स्वागत समारोह,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

गाँव के ही सामाजिक कार्यकर्ता भाष्करानंद सेमवाल ने बताया कि इस प्रकार की पहल निसंदेह गाँव – क्षेत्र के वीरान पड़े मठ – मन्दिरों के जीर्णोद्धार के साथ विकास में एक बड़ी तथा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, उन्होंने इस पहल का श्रेय गाँव के ही अप्रवासी गिरीश चन्द्र भट्ट, कमल किशोर तिवाड़ी और महावीर तिवाड़ी को देते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी अप्रवासी अपनी जन्म भूमि के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles