21 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट देने वाली पहली सरकार बनने जा रही भाजपा:- सँगीता शर्मा प्रदेश प्रवक्ता आप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देश के युवाओं को छलने का काम कर रही मोदी सरकार :- आप

टनकपुर(चंपावत)- आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता सँगीता शर्मा ने एक बयान जारी कर अग्नीपथ के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को छलने का काम किया है।जिस प्रकार अग्निपथ योजना के तहत सिर्फ 4 सालों में युवाओं को सेना से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा, उससे सरकार की मंशा का पता लगता है कि ये सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम करते हुए उन्हें पंगु बना रही है।

उन्होंने कहा कि जो युवा 17 वर्ष की आयु में अग्निपथ की परीक्षा देगा वह 4 साल की नौकरी के बाद महज 21 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाएगा। 6 महिने की ट्रेनिंग के बाद वो सिर्फ़ 3.5 साल ही नौकरी कर पाएगा और 21 साल में जब युवा अपना कैरियर शुरू करते हैं तभी उनको रिटायरमेंट देने का काम यह सरकार कर रही है ,जिससे सरकार की नीयत का पता चलता है कि कैसे सरकार अपने फायदे के लिए युवाओं का इस्तेमाल करने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

उन्होंने कहा विश्व के अन्य देश 60 साल के बाद भी लोगों को नौकरी देने की सोच रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का 21 साल की आयु में ही रिटायरमेंट देने का फैसला युवाओं को बुजुर्ग की श्रेणी में खड़ा कर देने जैसा है ।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से युवाओं में हीन भावना पैदा होगी क्योंकि जो युवा 21 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करते हैं उन्हें इस योजना के तहत 21 साल में घर बिठा दिया जाएगा। भले ही सरकार इसके पीछे कोई भी दलील दे लेकिन आम आदमी पार्टी मांग करती है की तत्काल इस फैसले को वापस लिया जाए ताकि युवाओं के साथ न्याय हो सके और उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles