वनकर्मियो से अभद्रता पर झनकईया थाना पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल,यूपी निवासी चारो आरोपियों ने जंगल में शराब पीने से मना करने पर की थी वन कर्मियों से अभद्रता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के सुरई वन रेंज के जंगल में मदिरापान कर रहे कुछ युवकों को वन विभाग द्वारा मना करने पर उनके साथ की गई अभद्रता गाली गलौज मामले में झनकईया थाना पुलिस ने यूपी के चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस पूरे मामले में 29 मई को खटीमा के सुरई वन रेंज में आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष संख्या 49बी शारदा नहर किनारे शराब का सेवन कर रहे 4व्यक्तियों को जब शराब का सेवन आरक्षित वन क्षेत्र में करने से रोका गया तो उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों संग अभद्रता कर दी।इस मामले में सुरई वन रेंज के डिप्टी रेंजर सुखदेव मुनि द्वारा झनकईया थाना पुलिस को उक्त प्रकरण में वन कर्मियों से अभद्रता गाली गलौज व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की तहरीर सौंपी गई।

वन विभाग की तहरीर के आधार पर झनकईया थाना पुलिस ने हसन आरिफ , फिरोज़ यासीन निवासी न्यूरिया व फैज खान निवासी पीलीभीत चारो आरोपियों को वन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल की इंटरमीडिएट छात्रा रिया कफलिया ने स्टेट मेरिट में 23 वें तो छात्रा दिया भंडारी ने 25 वें स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व डायनेस्टी का नाम किया रोशन,अन्य छात्र छात्राओं ने भी भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

वन विभाग से अभद्रता करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक झनकईया थाना पुलिस मनोज सिंह देव,वन क्षेत्राधिकारी सुरई वन रेंज सुधीर कुमार,डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी व सुखदेव मुनि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles