उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का संघर्ष जारी,24 जुलाई को खटीमा दौरे पर पहुँच रहे सीएम पुष्कर धामी से लगाएंगे अपनी मांगो को लेकर गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


टनकपुर(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन टनकपुर द्वारा अनुकंपा के आधार पर रोडवेज में नोकरी पर सनयोजित किये जाने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है।लेकिन उनकी शासन प्रशासन स्तर पर आज तक अनसुनी ही कि जा रही है।इसलिए संगठन द्वारा अपनी आगामी रणनीति को लेकर टनकपुर के विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर-11 के विश्वेश्वर महादेव मंदिर में बैठक आयोजित की गई।

संगठन की बैठक में अहम फैसलों पर विचार विमर्श किया गया। 24 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा दौरे के दौरान उन्हें ज्ञापन सौंप मृतक आश्रितों को रोडवेज में समायोजित करने की मांग उठाने के निर्णय को लिया गया।

इस दौरान संगठन के संरक्षक गंगागिरी गोस्वामी ने सभी मृतक आश्रितो को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू करवाया। जबकि संगठन की बैठक का संचालन अध्यक्ष गौरव शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। संगठन के संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी ने 24 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के नवीनतम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपने की बात कही। गोस्वामी द्वारा कहा गया कि वह जब तक जिंदा हैं तब तक उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को नौकरी दिलवा कर ही दम लेंगे। जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

इस गंभीर समस्या के संबंध में 24 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। और रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर उत्तराखंड परिवहन निगम में समायोजित करने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित


उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की बैठक में अध्यक्ष गौरव शर्मा, महामंत्री शशांक त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष मोहित, प्रचार मंत्री रजत कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन आर्या एवं रोडवेज मृतक आश्रित कोमल, शांति देवी, अंकित जोशी एवं राहुल यादव आदि समस्त मृतक आश्रित उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles