जाने प्रदेश की किस नगर पालिका के सभासद ने किया आत्मदाह का प्रयास,क्या रहे कारण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 के सभासद असलम अंसारी ने दो माह से वार्ड में सफाई व्यवस्था सही नहीं होने से नाराज होकर नगर पालिका के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने की कोशिश प्रयास किया है। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल जहां सभासद को आत्मदाह करने से रोका।वही सभासद के इस कदम में नगर पालिका प्रशासन के हाथ पांव भूल गए।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सभासद असलम अंसारी ने जहां अपने वार्ड की सफाई ना होने व ईओ द्वारा उनके वार्ड में सफाई ना कराए जाने के आरोप लगा आत्मदाह की चेतावनी जारी की थी।वहो आज सीमांत खटीमा नगर पालिका के मुख्य गेट पर अपने समर्थकों के साथ पहुँच वार्ड नंबर 15 से सभासद असलम अंसारी ने अपने वार्ड में लंबे समय से सफाई व्यवस्था ना होने से आहत होकर नगर पालिका गेट में आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस एलआईयू व अन्य लोगों ने सभासद के आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया।

नगर पालिका गेट में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ वही सभासद असलम अंसारी अपने समर्थकों के साथ नगरपालिका कार्यालय के सामने में ही धरने पर बैठे रहे। इस मौके पर मीडिया से वार्ता करते हुए सभासद असलम अंसारी ने कहा कि वह वार्ड नंबर 15 में बिजली पानी व सफाई व्यवस्था के बेहतर होने के वादे के साथ सभासद बनकर आए थे लेकिन सफाई कर्मियों के उनके वार्ड में सफाई न करने से वह लंबे समय से अपने कर्तव्यों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं जिससे वह बेहद आहत हैं कई बार नगर पालिका ईओ को कहने के बावजूद भी उनके वार्ड में सफाई नहीं हो पा रही थी जिसके चलते आज उन्होंने मजबूरन आत्मदाह का प्रयास किया है वहीं सभासद का कहना है कि अगर उनके आत्मदाह के प्रयास से खटीमा नगर की सफाई व्यवस्था बेहतर होती है तो वह आत्मदाह करने को हमेशा तैयार हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles