बरेली के “योगाचार्य ललित चौहान” होंगे राष्ट्रीय योग वीर सम्मान से सम्मानित,9 नवंबर को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्‍वावधान में राष्ट्रीय योग वीर सम्मान-2022 का दिल्ली में होगा आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बरेली(उत्तर प्रदेश)- जिला बरेली के “योगाचार्य ललित चौहान” राष्ट्रीय योग वीर सम्मान से सम्मानित होने जा रहे है।

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्‍वावधान में राष्ट्रीय योग वीर सम्मान-2022 का आयोजन किया जा रहा है। यह 9 नवम्बर 2022 को नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें बरेली के योगाचार्य ललित चौहान का नाम चयनित किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष योगगुरु मंगेश त्रिवेदी ने बताया की मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री, माननीय कौशल किशोर जी, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन जल मार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक, मोरारी जी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के डॉयरेक्टर डॉ ईश्वर वी० बसवारेड्डी, दक्षिणी दिल्ली के सांसद माननीय रमेश बिधूड़ी , पंजाब की प्रसिद्ध महिला उद्यमी रोजी सिंगला , हरिद्वार से प्रसिद्ध संत आचार्य पवन दत्त मिश्रा महाराज एवं रींवा मध्य प्रदेश के सांसद जनार्दन मिश्रा उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोविड काल में इम्यूनिटी बूस्टर ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम, 51 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, 71 लाख सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम, 21 लाख स्कूली बच्चों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम सहित 75 लाख लोगों को हृदय रोगो से बचाव के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम आदि विभिन्न उपक्रमों में अपना सराहनीय योगदान देने वाले समस्त योग शिक्षकों, महासंघ के विभिन्न पदधारियों एवं मार्गदर्शक मंडल को राष्ट्रीय योग वीर सम्मान-2022 से सम्मानित किया जाएगा। जहां बरेली उत्तर प्रदेश के योगाचार्य ललित चौहान को भी उनके योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles