आप का यूकेएसएसएससी एवं धामी सरकार पर निशाना,आयोग की गलती क्यों भुगतें अभ्यर्थी- सँगीता शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)-आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सँगीता शर्मा ने भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाले आयोग यूकेएसएसएससी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी की कोई भी परीक्षा बिना विवाद के संपन्न नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छलावा कर रही है। उन्होंने कहा कि बीते साल आयोग द्वारा कराई गई परीक्षा में करीब 400 प्रश्न गलत पाया जाना बहुत ही गंभीर मुद्दा है। जिसकी हाईकमेटी स्तर से जांच की जानी चाहिए। सँगीता शर्मा ने आगे कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब इस परीक्षा को रद्द कर दिया है ,जिसका खामियाजा प्रदेश के होनहारों को भुगतना पड रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

उन्होंने आगे बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नेे सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, लेखा परीक्षक, कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के 662 पदों पर भर्ती के लिए पांच फरवरी 2021 को विज्ञप्ति जारी की थी। रिक्त पदों के सापेक्ष करीब 23 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आवेदन की जांच के बाद इस परीक्षा के लिए 18,640 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। ऑनलाइन परीक्षा के लिए देहरादून में छह, नैनीताल में चार, हरिद्वार में तीन, पौड़ी गढ़वाल में दो व चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए। ऑनलाइन परीक्षा 12 से 14 सितंबर 2021 के बीच छह पालियों में कराई गई। तीन दिन चली परीक्षा में 9341 अभ्यर्थी शामिल हुए।

उन्होंने आगे कहा कि आयोग ने सिर्फ परीक्षा संपन्न करवाने की खानापूर्ति की है जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य में बेरोजगारों के साथ खुलेआम खिलवाड किया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात की थी और दूसरी ओर संपन्न परीक्षाओं को भी आयोग की गलतियों के कारण रद्द करना पड रहा है। आप प्रवक्ता ने बताया कि ये इस प्रदेश की नियति बन चुकी है कि बेरोजगारों को बिना लडे उनका हक नहीं मिलता है । उन्होंने कहा कि इसी तरह जुलाई 2020 में आयोजित हुई वन दरोगा की परीक्षा में भी 1800 में से 332 सवाल परीक्षा से हटा दिये गए थे। उसमें ये कहा गया था कि ये प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर से पूछे गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित

आखिर उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ सेवा आयोग किन विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र बनवाता है, जिनके बनाए प्रश्न पत्र में हर बार या तो प्रश्न गलत होते हैं या उत्तर में झोल होता है ।उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में जांच करने के साथ ही दोषियों पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि प्रदेश के बेरोजगारों और अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में यश अवस्थी तो इंटर में हिमांशु ने किया चंपावत जिला टॉप,जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में किया जनपद का नाम रोशन

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles