आप का यूकेएसएसएससी एवं धामी सरकार पर निशाना,आयोग की गलती क्यों भुगतें अभ्यर्थी- सँगीता शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)-आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सँगीता शर्मा ने भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाले आयोग यूकेएसएसएससी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी की कोई भी परीक्षा बिना विवाद के संपन्न नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छलावा कर रही है। उन्होंने कहा कि बीते साल आयोग द्वारा कराई गई परीक्षा में करीब 400 प्रश्न गलत पाया जाना बहुत ही गंभीर मुद्दा है। जिसकी हाईकमेटी स्तर से जांच की जानी चाहिए। सँगीता शर्मा ने आगे कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब इस परीक्षा को रद्द कर दिया है ,जिसका खामियाजा प्रदेश के होनहारों को भुगतना पड रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

उन्होंने आगे बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नेे सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, लेखा परीक्षक, कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के 662 पदों पर भर्ती के लिए पांच फरवरी 2021 को विज्ञप्ति जारी की थी। रिक्त पदों के सापेक्ष करीब 23 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आवेदन की जांच के बाद इस परीक्षा के लिए 18,640 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। ऑनलाइन परीक्षा के लिए देहरादून में छह, नैनीताल में चार, हरिद्वार में तीन, पौड़ी गढ़वाल में दो व चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए। ऑनलाइन परीक्षा 12 से 14 सितंबर 2021 के बीच छह पालियों में कराई गई। तीन दिन चली परीक्षा में 9341 अभ्यर्थी शामिल हुए।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि आयोग ने सिर्फ परीक्षा संपन्न करवाने की खानापूर्ति की है जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य में बेरोजगारों के साथ खुलेआम खिलवाड किया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात की थी और दूसरी ओर संपन्न परीक्षाओं को भी आयोग की गलतियों के कारण रद्द करना पड रहा है। आप प्रवक्ता ने बताया कि ये इस प्रदेश की नियति बन चुकी है कि बेरोजगारों को बिना लडे उनका हक नहीं मिलता है । उन्होंने कहा कि इसी तरह जुलाई 2020 में आयोजित हुई वन दरोगा की परीक्षा में भी 1800 में से 332 सवाल परीक्षा से हटा दिये गए थे। उसमें ये कहा गया था कि ये प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर से पूछे गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

आखिर उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ सेवा आयोग किन विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र बनवाता है, जिनके बनाए प्रश्न पत्र में हर बार या तो प्रश्न गलत होते हैं या उत्तर में झोल होता है ।उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में जांच करने के साथ ही दोषियों पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि प्रदेश के बेरोजगारों और अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *