युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष उधम सिंह नगर नरेंद्र आर्य ने खटीमा से पोस्टकार्ड अभियान की करी शुरुवात,खटीमा विधानसभा से 2000 पोस्टकार्ड पीएम मोदी को प्रेषित कर पूछेगी युवा कांग्रेस देश के ज्वलंत सवाल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
युवा कांग्रेस पोस्टकार्ड अभियान की खटीमा से शुरुवात

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य व खटीमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चंद ने संयुक्त रूप युवा कांग्रेस के पोस्टकार्ड अभियान की खटीमा से शुरुआत की। युवा कांग्रेस द्वारा देशभर में चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान की खटीमा कांग्रेस कार्यालय से शुरुआत करते हुए जहां युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने स्थानीय पत्रकारों से रूबरू होते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी। वही युवा कांग्रेस उधम सिंह नगर के जिलाअध्यक्ष नरेंद्र आर्य ने मीडिया को बताया कि देशभर में युवा कांग्रेस पोस्टकार्ड कैंपेन चला रहा है। इस अभियान की शनिवार को युवा कांग्रेस द्वारा खटीमा से शुरुआत की जा रही है। पोस्टकार्ड अभियान में युवा कांग्रेस जन जन तक जाकर पोस्टकार्ड अभियान की जहां जनता को जानकारी देंगे, वही इन पोस्टकार्ड में प्रत्येक विधानसभा ब्लाक स्तर पर लोगों के नाम पत्र लिखकर देश के प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित

पोस्टकार्ड को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजकर युवा कांग्रेस सवाल करेगी की उद्योगपति अडानी को बीजेपी ने अभी तक कितना फंड दिया है,
पीएम के आधिकारिक विदेश दौरों के बाद अडाणी को कितने ठेके मिले हैं,
विश्व भर में उद्योगपतियों की सूची में 609 के नंबर पर आने वाले अडानी आखिर भाजपा के 8 वर्ष के कार्यकाल में विश्व के दूसरे नंबर के सबसे अमीर उद्योगपति कैसे बन गए।

जबकि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चंद ने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अलोकतांत्रिक तरीके से बीजेपी द्वारा संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है। वह अब संसद में इन सवालों को नहीं उठा सकते हैं, इसलिए देशभर में युवा कांग्रेसी पोस्टकार्ड अभियान चलाकर इन सवालों को देश के प्रधानमंत्री तक भेज उनके जवाब मांगने का काम कर रही है। इस अभियान के माध्यम से महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार सहित देश के अहम मुद्दों को भी वह प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से भेजने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप,मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना महानिदेशक ने दी पूरी टीम को बधाई

राज्य की सभी विधानसभा में युवा कांग्रेस जहां इस अभियान को चलाएगी, वहीं मैदानी विधानसभा से 2000 व पर्वतीय विधानसभा से 1000 पोस्टकार्ड इन विभिन्न विषयों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित करने का युवा कांग्रेस काम करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव हिमांशु तिवारी, खटीमा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललित ज्याला, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राणा, यशपाल सिंह,रोहित जोशी,सूरज पांडे,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर,नीरज कन्याल,दीपक मुड़ेला,वंश सोनकर,आशीष कबड़वाल,गौरव जोशी,आदर्श चौबे,प्रियांशु सोनकर,ललित सामंत,याकूब अली आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles